आदिवासियों के अपमान पर BJP चुप! दिलावर पर सवाल, CM भजनलाल भागे- राजस्थान कांग्रेस

cm Bhajanlal
cm Bhajanlal

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर की प्रेस वार्ता, इस दौरान सीएम भजनलाल ने राहुल गांधी के हिन्दू वाले बयान पर साधा जोरदार निशाना, वहीं इस दौरान जब एक पत्रकार ने मंत्री मदन दिलावर से जुड़ा सवाल पूछा कि सर आपकी सरकार के एक मंत्री है मदन दिलावर, वो जिस प्रकार की भाषा का कर रहे है इस्तेमाल… इतने कहते ही सीएम ने माइक रखा और कहा चलो धन्यवाद… इसके बाद पत्रकार ने कहा- सर जी जवाब तो दीजिये हमें… लेकिन बिना जवाब दिए सीएम भजनलाल वहाँ से हुए रवाना, इस पूरे वाकये को लेकर अब राजस्थान कांग्रेस ने साधा निशाना, सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कांग्रेस ने लिखा- आदिवासियों के DNA को लेकर मंत्री मदन दिलावर के अपमानजनक बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल जी की चुप्पी भाजपा की घटिया मानसिकता की खोल रही है पोल, दिलावर के बयान पर ये खामोशी भाजपा की आदिवासियों के प्रति घृणित मानसिकता का है सबूत

Google search engine