goplot''
goplot''

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश के एक बीजेपी विधायक ने बाटें पूर्व सीएम अशोक गहलोत की फोटो लगे पट्टें, जयपुर नगर निगम हेरिटेज में कांग्रेसी मेयर ने बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में अशोक गहलोत की तस्वीर लगे पट्टे किए जारी, जयपुर के सिविल लाइन विधानसभा के वार्ड 38 और 44 में 6 जुलाई को पट्टा वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन, पहली बार एक प्राइवेट होटल में गुपचुप तरीके से पट्टा वितरण कार्यक्रम का हुआ था आयोजन, इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद को भी नहीं बुलाया गया, मेयर मुनेश गुर्जर ने बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा की मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तस्वीर वाले पट्टे कर दिए जारी, तो वहीं जैसे ही निगम अधिकारियों को लगी इसकी भनक, तो आनन-फानन में उन्होंने फिर से लाभार्थियों से उनके पट्टे करेक्शन के लिए मांगने कर दिए शुरू, एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट के अनुसार 4 से 5 ऐसे पट्टे बांटे गए, जिनमें अशोक गहलोत की लगी थी फोटो, वहीं इस मामले को लेकर स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा- इस मामले की शिकायत पहुंची है मुझ तक भी, इस पूरी प्रक्रिया की करवाई जा रही है जांच, मेयर सहित जो भी अधिकारी होगा इसमें दोषी, उसके खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई, क्योंकि यह उनकी थी सामूहिक जिम्मेदारी

Leave a Reply