राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, अलवर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य यासीन खान उर्फ़ यासीन पहलवान की हुई हत्या, बीजेपी नेता पर बदमाशों ने सड़क के बीच कुल्हाड़ी व दूसरे हथियारों से किया था हमला, यासीन खान पर करीब 8 बदमाशों ने जयपुर से अलवर आते समय कोटपूतली-बहरोड़ के विजयपुरा गांव के पास उनकी गाड़ी रोक कर किया था हमला, इस हमला में यासीन खान गंभीर रूप से हो गए थे घायल, इसके बाद इलाज के लिए उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल किया गया था रेफर, मिली जानकारी के अनुसार अधिक खून बहने से बीजेपी नेता की हो गई मौत, हमलावरों ने पहले यासीन की गाड़ी को रोका और बन्दूक दिखा कर बाहर निकाल लिया, इसके बाद लोहे की रॉड और हथौड़े से किया गया हमला, यासीन खान बीजेपी में लंबे समय से थे सक्रिय, विधानसभा चुनाव में भी विधायक बाबा बालकनाथ के लिए उन्होंने किया था जनसंपर्क भी