प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बोले अशोक गहलोत, कहा- राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दिनोंदिन होती जा रही है बदतर, महिलाएं एवं दलित वर्ग इस उत्पीड़न से सबसे ज्यादा हैं प्रताड़ित, चाहे बाड़मेर में दलित के साथ बर्बर मारपीट का प्रकरण हो या जोधपुर में बालिका के साथ गैंगरेप का प्रदेश में बढ़ते अपराधों से आमजन में भयव्याप्त है, अब पुलिस भी बदमाशों के बढ़ते प्रकोप की पीड़ित बनती जा रही है, गहलोत ने आगे कहा- झुंझुनूं के सुल्ताना में बदमाशों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करना इसी का है प्रतीक, राज्य सरकार को अब पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाने की राजनीति खत्म कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर देना चाहिए ध्यान, जिससे आमजन में अपराधियों से भय व्याप्त ना रहे और प्रदेश में आ सके अमन-चैन वापस