नागौर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और RLP के मुखिया हनुमान बेनीवाल से जुडी बड़ी खबर, हनुमान बेनीवाल चल रहे है इंडिया गठबंधन से नाराज, दिल्ली में लगातार हो रही गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने से बेनीवाल हुए नाराज, वहीं इस मामले में बेनीवाल ने भड़कते हुए दिया था बयान कि मुझे किया जा रहा है नजर अंदाज, इस कारण मेरी इंडिया गठबंधन से है नाराजगी, इंडिया गठबंधन में हूं, कल क्या होगा किसी को भरोसा नहीं, वहीं बेनीवाल के इस बयान पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया, सचिन पायलट ने कहा- सब लोग जो इंडिया गठबंधन में थे, आज भी वो हैं गठबंधन में, आने वाले समय में गठबंधन में और दल हो जाएंगे शामिल