umid
umid

राजस्थान के पांच विधायक बने लोकसभा सांसद, ऐसे में प्रदेश की पांच विधानसभा सीट हुई खाली, प्रदेश की दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर और चौरासी सीट पर होगा उपचुनाव, इस चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टीयों ने कसी कमर, देवली-उनियारा में कांग्रेस के हरीश मीना ने जीता सांसद का चुनाव, अब इस सीट से भाजपा विजय बैंसला या सौम्या गुर्जर को, वहीं कांग्रेस किसी मीणा प्रत्याशी को उतार सकती है मैदान में, नागौर से इंडिया गठबंधन के तहत हनुमान बेनीवाल ने जीता सांसद का चुनाव, बेनीवाल के चुनाव जीतने से खींवसर सीट हुई खाली, अब इस सीट से भाजपा रेवत राम डांगा या ज्योति मिर्धा को, वहीं कांग्रेस गठबंधन के तहत रालोपा के नारायण बेनीवाल या कनिका बेनीवाल को उतार सकती है मैदान में, दौसा से मुरारी लाल मीणा बने सांसद, इस सीट से कांग्रेस नरेश मीणा या गजराज खटाना तो वहीं भाजपा शंकर शर्मा या किसी मीणा प्रत्याशी को उतार सकती है मैदान में, झुंझुनूं सीट से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला बने सांसद, इस सीट पर भाजपा राजेंद्र भाम्बू, बबलू चौधरी या फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश पूनियां को, वहीं कांग्रेस से एमडी चोपदार हो सकते हैं मैदान में, बांसवाड़ा सीट से गठबंधन के तहत राजकुमार रोत बने सांसद, इसके बाद चौरासी विधानसभा सीट हुई खाली, इस सीट पर कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठवंधन के साथ बाप पार्टी से कांतिलाल रोत या मोहनलाल रोत या फिर कांग्रेस से ताराचंद भगोरा को, वहीं बीजेपी से सुशील कटारा या महेंद्रजीत सिंह मालवीय को उतार सकती है मैदान में

Leave a Reply