चुनाव के नतीजों के बाद गहलोत जाएंगे दिल्ली, पायलट का राजस्थान में बढ़ेगा सियासी कद!

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए हो चुका है मतदान, अब सभी को चुनाव के नतीजों वाले दिन यानी 4 जून के बेसब्री से है इंतज़ार, क्योंकि चुनाव के नतीजे तय करेंगे कई दिग्गज नेताओं का सियासी भविष्य, राजस्थान में इस बार कांग्रेस को है अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद, कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस बार प्रदेश में आ रही डबल डिजिट में सीटें, प्रदेश में अगर कांग्रेस 4-5 सीटें भी जीत लें तो इसका क्रेडिट जाएगा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को, खासतौर पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बढ़ जाएगा कद, इस लिहाज से सचिन पायलट की भूमिका भी भविष्य में हो सकती है और महत्वपूर्ण, हो सकता है पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुभव को देखते हुए उन्हें केंद्र में संगठनों में दे कोई बड़ी और अहम जिम्मेदारी, कांग्रेस के साथ साथ चुनाव के नतीजे प्रदेश में भाजपा के बड़े नेताओं का सियासी भविष्य भी करेंगे तय, चुनाव के नतीजे बताएंगे कि आने वाले दिनों में किस नेता को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी और किसके सियासी करियर पर लग जाएगा विराम?

Google search engine