राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर देखा गया बेहद रोमांचक मुकाबला, इस मुकाबले में भाजपा के राजेंद्र राव ने कांग्रेस के अनिल चौपड़ा को महज 1615 मतों से दी शिकस्त, मतगणना के दौरान अनिल चौपड़ा ने फिर से मतगणना कराने की भी की थी मांग, चौपड़ा के समर्थकों ने मतगणना स्थल के बाहर आक्रोश भी किया था व्यक्त, अब चुनाव के परिणामों के बाद अनिल चौपड़ा ने दी अपनी प्रतिक्रिया, चौपड़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- मेरी जयपुर ग्रामीण की देवतुल्य जनता का जनादेश है मुझे स्वीकार, आप सभी के हक़ ओर अधिकार की लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ने का करूंगा काम, लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद, बता दें अनिल चौपड़ा को माना जाता है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिन पायलट का करीबी