राजस्थान में लोकसभा चुनाव का रण, प्रदेश में चुनाव को लेकर गरमाई राजनीति, पक्ष विपक्ष के नेता लगातार एक दूसरे पर साध रहे है निशाना, इसी बीच पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर साधा बड़ा निशाना, डोटासरा ने अलवर के मालाखेड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में की जनसभा, इस दौरान पेपर लीक मामले को लेकर डोटासरा ने कहा- सीएम भजनलाल पेपर लीक मामले में कहते हैं हम धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं पेपर लीक से जुड़े बड़े लोगों की तरफ, मैंने कहा कि जल्दी-जल्दी करो काम, लोकसभा के बाद जाने वाली है कुर्सी, इसके साथ ही डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा को दिया चैलेंज और कहा- आ जाइए ये डोटासरा खड़ा है, जो जहर खाएगा वही मरेगा, इनकी फिसल रही है जबान, कहते हैं 2025 में 25 की 25 सीट आ गई, अरे भई अभी तो 2024 के चुनाव चल रहे हैं, डोटासरा ने आगे कहा- पर्ची के बने हुए मुख्यमंत्री मानते हैं दिल्ली के आदेश को ही