गहलोत सरकार के 17 मंत्रियों को मिली करारी हार तो 8 को मिली जीत

ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान की गहलोत सरकार के 25 में से महज 8 मंत्रियों को मिली जीत तो 17 को हार का करना पड़ा सामना, गहलोत के कुल 8 मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में मिली जीत, शांति धारीवाल, महेंद्र जीत मालवीय, टीकाराम जूली, मुरालीलाल मीणा, अशोक चांदना, सुभाष गर्ग, बृजेंद्र ओला और अर्जुनसिंह बामनिया जीते चुनाव, वहीं गहलोत सरकार के 17 मंत्री हारे चुनाव, बीडी कल्ला, भँवर सिंह भाटी, गोविंद मेघवाल, रमेश मीणा, प्रताप सिंह खचरियावास, विश्वेन्द्र सिंह, प्रसादी लाल मीणा, ममता भूपेश, सालेह मोहम्मद, शकुंतला रावत, प्रमोद जैन भाया, राजेंद्र यादव, राम लाल जाट, उदय लाल आँजना, जाहिदा ख़ान, भजनलाल जाटव, सुखराम बिश्नोई हारे चुनाव

Google search engine