राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के दो दिग्गज नेताओं के बीच फिर शुरू हुआ ट्वीटर वॉर, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच शुरू हुआ ट्वीटर वॉर, बीते दिन डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री भजनलाल के एक ही परिवार के 4 आरएएस बनने और कौनसी चक्की का आटा खाते हो इस बयान पर मुख्यमंत्री भजनलाल और राजेंद्र राठौड़ पर बिना नाम लिए कसा था तंज, इस पर आज राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा- इतना भी गुमान ना कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर, शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं, सीकर वाले नेताजी, इतना भी अहंकार नहीं है ठीक, हार और जीत एक सिक्के के है दो पहलू, अभी एक परीक्षा और है बाकी, युवा आज भी पूछ रहे हैं, एक ही परिवार से 4-4 आरएएस बनना संयोग था या प्रयोग ?युवाओं के सपनों के सौदागरों को नहीं किया जाएगा माफ, जवाब तो देना ही पड़ेगा, राठौड़ के इस ट्वीट पर डोटासरा ने पोस्ट कर कहा- गलतफहमी ना पाल, ये जनता का है पर्चा, तेरे सिर्फ़ टोल, बजरी, भूमाफिया होने की है चर्चा, काश, अवैध अड्डों से इतर तारानगर वाले नेताजी की जनता में भी चर्चा रहती तो जवाब सदन में मिलता, और हां, अहंकार नहीं, स्वाभिमान है! हमारे यहां बच्चों को मेहनत करने और पढ़ने की दी जाती है शिक्षा, टोल, बजरी और शराब के धंधे की नहीं, अगली परीक्षा के लिए शुभकामनाएं