b58e9d1d 4b62 4b57 923e 54ba45b67892
b58e9d1d 4b62 4b57 923e 54ba45b67892

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, जयपुर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन नौकरी दो- नशा नहीं अभियान को लेकर हुआ प्रदर्शन, शहीद स्मारक पर हुआ प्रदर्शन, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी रहे मौजूद, वही पुलिस ने बलप्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा कार्यकर्ताओं पर की पानी की बौछार, सिविल लाइंस की तरफ कूच करने पर अड़े थे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता, वही युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा- राजस्थान और देश में जिस प्रकार युवाओं को ठगा जा रहा है, नौकरी के नाम पर नशा दिया जा रहा है। यूथ कांग्रेस इसके विरोध में नौकरी दो-नशा नहीं अभियान पूरे देश में चला रही है

Leave a Reply