आपके उस वादे पर भजनलाल सरकार खरी क्यों नहीं उतर रही? -सांसद हनुमान बेनीवाल

hanuman beniwal
hanuman beniwal

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीकानेर आने से पहले याद दिलाया उनका पुराना वादा, चुनाव के दौरान पेपर लेकर को लेकर PM मोदी ने युवाओं से किया था वादा, वही अब RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने PM मोदी के उस बयान का वीडियो शेयर करते हुए याद दिलाया उनका वादा, सांसद बेनीवाल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली है कि कल आप राजस्थान में मेरे निकट के संसदीय क्षेत्र बीकानेर जिले में आ रहे है, मैं आपको स्मरण दिलाना चाहता हूं कि 2023 के विधानसभा चुनाव से पूर्व पेपर लीक से जुड़े मुद्दे पर सार्वजनिक सभा में राजस्थान के युवाओं के साथ न्याय करने की बात कही और उसके बाद चुनाव में राजस्थान में आपकी पार्टी भाजपा को बहुमत मिला लेकिन 17 माह से अधिक समय सरकार बने हुए हो गए लेकिन आपकी भेजी हुई पर्ची से राजस्थान को थोपे गए मुख्यमंत्री आपके उस वादे पर खरा नहीं उतर रहे है,जो आपने चुनाव से पूर्व किया था, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- दर्जनों भर्तियों में पेपर लीक से जुड़े प्रकरणों में आपकी सरकार उस तह तक नहीं पहुंच पाई जो युवाओं के सपनो के सौदागर बने, हाल ही में पुलिस उप- निरीक्षक भर्ती जिसमें बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार के प्रमाण मिलने और 103 लोगों की गिरफ्तारियों के होने के बावजूद उस भर्ती को राजस्थान सरकार नहीं कर रही है रद्द, विपक्ष में रहते हुए राजस्थान की भाजपा ने कई भर्तियों से जुड़े मामले में सीबीआई जांच करवाने की बात कही लेकिन दुर्भाग्य से सत्ता में आने के बाद उन बातों और वादों को भूला दिया, RLP प्रमुख ने आगे कहा- राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, इंटरव्यू में अपारदर्शिता और बड़े स्तर पर हुए भ्रष्टाचार ने मेहनतकश युवाओं के सपनो को तोड़ दिया लेकिन आपकी भाजपा सरकार भी कांग्रेस पार्टी के उन नेताओं और सत्ता के करीब रहे अफसरों को बचाने में लग गई जो ऐसे कारनामों के सरगना थे इसलिए आपके राजस्थान आगमन से पूर्व आपको स्मरण दिलाते हुए पूछना चाहता हूं कि जिस भाषण में आपने पेपर लीक के मामले में युवाओं से बहुत बड़ा वादा किया उस वादे पर भजनलाल सरकार खरी क्यों नहीं उतर रही है ? क्या आप S.I. भर्ती रद्द करने व RPSC जैसी संस्था को भंग करके उसका पुनर्गठन करने जैसे महत्वपूर्ण मामले में राजस्थान सरकार को निर्देशित करेंगे ?

Google search engine