CM भजनलाल और मंत्रियों के हो रहे फोन टैप! डोटासरा का बड़ा दावा!

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने पीसीसी में की प्रेस वार्ता, इस दौरान डोटासरा ने कई मुद्दों को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, इतना ही नहीं कांग्रेस नेता डोटासरा ने किया है एक बड़ा दावा, सीएम भजनलाल और मंत्रियों के फ़ोन टैप होने की कही बात, डोटासरा ने कहा- इनका काम है की एक दूसरे की गोबी खोदना है, एक दूसरे की गोबी खोदने में लगे है, सबको एक भय है की दिल्ली से कब किसकी पर्ची आजाए और इस पर्ची के चक्कर में अगर हमारा मंत्री या मुख्यमंत्री यह कहने लग जाए कि मेरे से डायरेक्ट फ़ोन पर बात मत किया करो, मेरा फोन दिल्ली वाले सुनते है, तो आप समझ सकते हो उस प्रदेश का क्या हाल होगा, वही जब डोटासरा से पूछा गया कि यह किसने कहा, तो इस पर डोटासरा ने कहा- जो लोग आकर बताते है कि मुख्यमंत्री और मंत्री ऐसा बोलते है, कि आप डायरेक्ट फ़ोन पर बात मत किया करो, जो हमने सुना है लोगों से वह बता रहा हूँ, सही क्या है वो खुद कभी बता देंगे, हालाँकि डोटासरा ने यह भी कहा कि टैप कि मैं नहीं कह रहा, मेरी सुनाए जाती रहती है ऐसा बीजेपी के लोग कहते है

Google search engine