गहलोत के आदेश पर मैंने पहले दिए गलत बयान, मुझे करवाई जाए सुरक्षा उपलब्ध- लोकेश शर्मा

lokesh sharma on ashok gehlot
lokesh sharma on ashok gehlot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के तत्कालीन OSD लोकेश शर्मा से फ़ोन टैपिंग से जुड़े मामले में आज क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, करीब साढ़े पांच घंटे तक आज हुई लोकेश शर्मा से पूछताछ, आज लोकेश शर्मा ने अपने बदले बयान, अब लोकेश ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए सबूत नष्ट करने के आरोप, लोकेश ने अशोक गहलोत पर ऑडियो क्लिप वायरल करवाने का दिया है बयान, गहलोत द्वारा सरकारी आवास पर बुलाकर पेन ड्राइव में ऑडियो उपलब्ध करवाने का बयान आज करवाया रिकॉर्ड, इस दौरान क्राइम ब्रांच से बोले लोकेश शर्मा, कहा- आज के बयान के बाद मुझे और मेरे परिवार को करवाई जाए सुरक्षा उपलब्ध, जब तक मैं अशोक गहलोत का OSD था तो उनके सभी आदेशों का पालन कर रहा था और उन्हीं के इशारों पर मैंने पहले दिए थे गलत बयान, लेकिन अब बदल गई है परिस्तिथियां

Google search engine

Leave a Reply