राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा उपचुनाव के आज आए नतीजों के बीच बीजेपी की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे का बयान बना चर्चा का विषय, मैडम राजे ने झालावाड़ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में दिया बड़ा बयान, कहा- लोग पीठ में छुरा घोंपने में माहिर होते हैं, सांप से कितना ही प्रेम कर लो, वह कभी न कभी आप पर ज़हर उगलेगा ही, बादल कुछ देर तो सूरज को अदृश्य कर सकते हैं, पर सूर्य की दमक को रोकने का सामर्थ्य उनमें नहीं, मैडम राजे ने कहा- आजकल लोग पीठ में छुरा घोपनें में माहिर होते हैं, जबकि महाराणा कभी ऐसा नहीं करते थे, वे निहत्थे पर वार नहीं करते थे, महाराणा रखते थे दो तलवार साथ, एक अपने लिए और एक निहत्थे के लिए,उन्होंने महिलाओं पर कभी हमला नहीं किया, पूर्व सीएम राजे ने महाराणा प्रताप की बताईं 10 सीख, कहा – समय का चक्र पहिये सा घूमता है, महलों में मखमल पर सोने वाले राजा को भी, जंगल में कांटों पर सोना पड़ता है, महाराणा का सिद्धांत था, अत्यंत विकट परिस्थिति में भी जो हार नहीं मानते, जीत उन्ही की होती है, मैडम राजे के इस बयान की सियासी गलियारों में हो रही है ज़ोरदार चर्चा