राजस्थान पीसीसी चीफ डोटासरा के पुत्रों को मिला अब ED का नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली

breaking news
breaking news

चुनाव से पहले राजस्थान में ED का एक्शन जारी, पेपर लीक और कई मुद्दों को लेकर ED कर रही है प्रदेश में छापेमारी, वहीं अब राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के पुत्रों को ED ने भेजा नोटिस, अभिलाष डोटासरा को 7 नवंबर और अविनाश डोटासरा को 8 नवंबर को ED ने दिल्ली में पूछताछ के लिए किया है तलब, याद दिला दें हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ने सीकर और जयपुर में मारा था छापा, ED ने Sikar में कलाम इंस्टिट्यूट पर 7 अगस्त को की थी कार्रवाई, इस पर PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा था कि कलाम इंस्टिट्यूट से मेरा कोई लेना देना नहीं, कुछ जगह गलत तरीके से जोड़ा जा रहा मेरा नाम, डोटासरा ना डरता है, ना घबराता है

Google search engine