नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान, सांसद बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमारा मकसद ऐसा हो कि राजस्थान में हो सुख चैन, अपराध, भय मुक्त और डिग्री से पहले मिले रोजगार, 80 प्रतिशत लोगों को मिले स्थानीय रोजगार, कर्ज मुक्त किसान, सशक्त लोकायुक्त व हर आदमी करे सुरक्षित महसूस, 30 साल पहले जैसा राजस्थान बनाने का उद्देश्य, हम माइंड सेट को परिवर्तन करने का कर रहे प्रयास, सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- तीसरा मोर्चा और तीसरी ताकत खड़ी हो राजस्थान में लोगों को बेनीवाल के अंदर नजर आता है भाई और परिवार का सदस्य, उन्हें MLA या MP नहीं व्यवस्था को बदलने वाला व्यक्ति आता है नजर, पंचायत चुनाव आ रहे इसमें आरएलपी मजबूती से लड़ेगी, वही इसके साथ ही कई मुद्दों को लेकर सांसद बेनीवाल ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर भी साधा निशाना



























