राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, जालोर से भाजपा विधायक जोगेश्वर गर्ग को बनाया गया मुख्य सचेतक, गर्ग विधानसभा में सरकार का फ्लोर मैनेजमेंट संभालेंगे, वही मुख्य सचेतक बनने के बाद जोगेश्वर गर्ग ने दिया बयान, कहा- विपक्ष के ज्यादातर विधायकों से मेरे है अच्छे संबंध, इसलिए मजबूत विपक्ष होते हुए भी सदन को बेहतर ढंग से चलाने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, विपक्ष की वाजिब बातों को माना जाएगा, गर्ग ने आगे कहा- विपक्ष तो मजबूत होना ही चाहिए, तभी विधानसभा सदन में होती है अच्छी बहस और सरकार भी करती है सही से काम, पक्ष और विपक्ष मिलकर राजस्थान की जनता की भलाई के लिए सदन में करें चर्चा, सार्थक बहस हो इस पर पूरा होगा मेरा प्रयास, विधानसभा सदन की बैठकें ज्यादा से ज्यादा हों इसके लिए भी रहेगी भरपूर कोशिश, हमारे स्पीकर भी इस मत के हैं कि सदन की बैठकें होनी चाहिए ज्यादा, आगे मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा- 18 जनवरी को बुलाई जाएगी सर्वदलीय बैठक, इस बैठक में सभी पार्टियों के विधायकों के साथ स्पीकर करेंगे चर्चा, ताकि सदन में हो सके बेहतर चर्चा