ashok gehlot
ashok gehlot

मोदी सरकार 3.0 ने पेश किया आज अपना पहला बजट, इस बजट को लेकर कांग्रेस पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टिया साध रही है केंद्र पर निशाना, वही राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट पर दी प्रतिक्रिया, अशोक गहलोत ने कहा- वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए बजट में राजस्थान को केवल निराशा हाथ लगी है, ऐसा लगा कि राजनैतिक कारणों से केन्द्र सरकार ने केवल आंध्र प्रदेश एवं बिहार को ही पूरे देश का बजट सौंप दिया हो, भौगोलिक एवं सामाजिक रूप से हमारे राजस्थान को विशेष पैकेज की आवश्यकता थी परन्तु पूरे बजट भाषण में राजस्थान का नाम तक नहीं आया जबकि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान तथाकथित डबल इंजन की सरकार से डबल विकास के भ्रामक दावे के बगैर प्रधानमंत्री जी का कोई भाषण समाप्त नहीं होता था, गहलोत ने आगे कहा- हमें आशा थी कि केन्द्र सरकार इस बजट में ERCP को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देगी एवं ERCP के लिए विशेष फंड मिलेगा लेकिन केन्द्र सरकार ने ERCP पर भी कोई घोषणा ना कर राजस्थान के हितों के साथ खिलवाड़ किया है, पहले भाजपा सरकार का वादा 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष का था परन्तु अब 5 साल में 1 करोड़ इंटर्नशिप एवं 5,000 रुपये महीने देने की घोषणा बजट में की गई है, आगे गहलोत ने पेट्रोल डीजल को लेकर कहा- महंगाई को काबू करने के लिए इस बजट में नहीं किए गए हैं कोई उपाय, ना तो पेट्रोल डीजल पर कोई टैक्स कम किया गया और ना ही रसोई गैस सस्ती की गई, राजस्थान में हमारी सरकार ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया, जब राजस्थान राज्य ऐसा कर सकता है तो केन्द्र सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती?

Leave a Reply