कांग्रेस नेता अलका लांबा का ट्वीट बना चर्चा का विषय, सोशल मीडिया पर उनके इस बयान की हो रही है चर्चा, अलका लांबा के इस ट्वीट को देखा जा रहा है गहलोत-पायलट विवाद से जोड़कर, दरअसल अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि राजस्थान – एक शब्द -अनुशासन, अनुशासनहीनता करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही, चाहे वह कोई भी क्यों ना हो – कार्यवाही करने से डरो मत, अगले ट्वीट में उन्होंने कहा- मुझे पार्टी और व्यक्ती में से किसी एक को चुनना हो तो मैं पार्टी चुनूंगी, क्यों कि पार्टी से व्यक्ति है,व्यक्ति पार्टी नहीं, मुझे पार्टी और सरकार में से किसी एक को चुनना हो तो मैं पार्टी चुनूंगी,क्यों कि पार्टी से सरकार है, सरकार से पार्टी नहीं, जहाँ कॉंग्रेस-वहाँ मैं, वही लांबा के ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोग उनको करने लगे ट्रोल, अब इस पर बयान देते हुए लांबा ने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा कि मैंने अनुशासन की बात क्या कही, अनुशासनहीनता करने वालों को मिर्ची लगने लगी, भाषा से कॉंग्रेसी नहीं भाजपाई लग रहे हैं, कोई नहीं कॉंग्रेस को निपटाने का सपना देखने वालों, सभी जल्द ही निपटा दिए जाओगे, जय कॉंग्रेस
होम ब्रेकिंग न्यूज़ ‘राजस्थान एक शब्द-अनुशासन…’, अलका लांबा का गहलोत-पायलट पर तंज! ट्वीट बना चर्चा...