राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की प्रक्रिया के बाद दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं. पहले चरण में 13 और दूसरे चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए प्रदेशभर में दाखिल नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 180 आवेदन में से 153 नामांकन जांच में वैध पाए गए. विभिन्न कमियां पाए जाने पर 27 नामांकन पत्र खारिज किए गए हैं. टोंक-सवाईमाधोपुर, उदयपुर एवं बांसवाड़ा सहित तीन निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं जहां कोई भी रिजेक्शन पाया गया. यहां से कुल 24 नामांकन पत्र दाखिए किए गए थे.
जालौर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. यहां 28 नामांकन पत्र भरे गए जिनमें से 4 नामांकन निरस्त हुए। सबसे कम नामांकन बांसवाड़ा में हुए. यहां 5 नामांकन पत्र भरे गए और सभी सही पाए गए हैं.
इस तरह भरे गए नामांकन
- टोंक-सवाईमाधोपुर: 10 नामांकन दाखिल, सभी वैध
- उदयपुर: 09 नामांकन दाखिल, सभी वैध
- बांसवाड़ा: 05 नामांकन दाखिल, सभी वैध
- अजमेर: 11 नामांकन दाखिल, एक निरस्त
- पाली: 14 नामांकन दाखिल, एक निरस्त
- जोधपुर: 12 नामांकन दाखिल, दो निरस्त
- बाड़मेर: 16 नामांकन दाखिल, तीन निरस्त
- चित्तौड़गढ़: 13 नामांकन दाखिल, दो निरस्त
- राजसमंद: 12 नामांकन दाखिल, एक निरस्त
- भीलवाड़ा: 07 नामांकन दाखिल, तीन निरस्त
- जालौर: 28 नामांकन दाखिल, चार निरस्त
- कोटा: 24 नामांकन दाखिल, चार निरस्त
- बारां-झालावाड़: 11 नामांकन दाखिल, छह निरस्त
गौरतलब है कि राज्य में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में अजमेर, टोंक-सवाईमाधोपुर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सहित 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. मतदान 29 अप्रैल को होगा. इन 13 सीटों पर 2.57 लाख से अधिक मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. 28 हजार से अधिक मतदान बूथ बनाए गए हैं. दूसरे चरण के नामांकन 18 अप्रैल तक दाखिल किए जाएंगे. मतदान 6 मई को होंगे.