राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की दिशा में की है बड़ी पहल, सीएम भजनलाल ने गत बुधवार डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि वो खुद भी अब आम आदमी की तरह चलेंगे ट्रैफिक में, चौराहों पर लालबत्ती होने पर उनका भी काफिला रुक रहा आम लोगों की तरह, मुख्यमंत्री भजनलाल के काफिले के लिए अब नहीं रोका जा रहा ट्रैफिक, इन दिनों सीएम के इस फैसले की हर तरफ हो रही है तारीफ, इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद बुधवार रात जयपुर हवाईअड्डे से ओटीएस स्थित अस्थाई आवास जाते समय सीएम भजनलाल का काफिला भी रुका था लाल बत्ती पर, सीएम भजनलाल के इस फैसले को लेकर लोग कर रहे है एक चर्चा, दरअसल जब सीएम भजनलाल का काफिला बुधवार रात रुका था लालबत्ती पर, उस दौरान सीएम भजनलाल और उनके ड्राइवर ने नहीं लगा रखी थी सीट बेल्ट, इसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल, ऐसे में सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है की क्या पुलिस सीएम भजनलाल का काटेगी चालान, क्योंकि आम आदमी जब नहीं लगाता है सीटबेल्ट तो उनका काटा जाता है चालान, ऐसे में पुलिस को भी सीएम का काटना चाहए था चालान, अगर मुख्यमंत्री अपनी यह गलती मान लेते और ऑनलाइन कटवा लेते चालान, तो यातायात नियमों की पालना का भी जाता संदेश, वहीं इसको लेकर एक्स पर आम आदमी पार्टी राजस्थान के पेज से लिखा गया कि क्या कानून से ऊपर है प्रदेश के मुख्यमंत्री ?, कार चालक और पास बैठे मुख्यमंत्री साहेब ने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई है, नियमानुसार इन पर होना चाहिए जुर्माना, एक अन्य यूजर ने लिखा- साहब ट्रैफिक सिग्नल पे रुके हुए है, आप देख सकते है, इन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना हुआ है, क्या यातायात पुलिस इन पर करेगी कार्रवाई? क्या कानून सिर्फ गरीब जनता के लिए है? वहीं एक यूज़र ने सचिन पायलट की एक फोटो की एक्स पर की शेयर जिसमें पायलट ने गाड़ी में यात्रा करते समय लगा रखी है सीट बेल्ट