युवा नेता नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल ही नरेश मीणा को किया था डिटेन, कल ही SDM कार्यालय से मिली थी जमानत, जमानत के तुरंत बाद पुलिस ने किया था डिटेन, मेडिकल कॉलेज डीन ने कराई थी FIR, राजकार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में दर्ज हुई FIR, बता दें शुक्रवार को जिला अस्पताल में धरने पर बैठे थे, नरेश मीणा और समर्थको द्वारा हंगामें से चिकित्सा सेवाएं हुई थी बाधित, मेडिकल कॉलेज डीन और अधीक्षक द्वारा दी गई थी शिकायत, चिकित्सा सेवाओं में बाधा और स्टाफ से अभद्रता की दी थी शिकायत, उक्त मामले में जांच, अधिकारी डीएसपी हर्षराज सिंह ने नरेश मीणा को किया है गिरफ्तार, साथ मौजूद हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ गोलू को भी किया गया है गिरफ्तार



























