नरेश मीणा फिर गिरफ्तार! पुलिस ने 3 धाराओं में मुकदमा किया दर्ज

485cf417 c7d8 4efc a797 88b191c25f1d
485cf417 c7d8 4efc a797 88b191c25f1d

युवा नेता नरेश मीणा को लेकर बड़ी खबर, नरेश मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कल ही नरेश मीणा को किया था डिटेन, कल ही SDM कार्यालय से मिली थी जमानत, जमानत के तुरंत बाद पुलिस ने किया था डिटेन, मेडिकल कॉलेज डीन ने कराई थी FIR, राजकार्य में बाधा डालने समेत कई धाराओं में दर्ज हुई FIR, बता दें शुक्रवार को जिला अस्पताल में धरने पर बैठे थे, नरेश मीणा और समर्थको द्वारा हंगामें से चिकित्सा सेवाएं हुई थी बाधित, मेडिकल कॉलेज डीन और अधीक्षक द्वारा दी गई थी शिकायत, चिकित्सा सेवाओं में बाधा और स्टाफ से अभद्रता की दी थी शिकायत, उक्त मामले में जांच, अधिकारी डीएसपी हर्षराज सिंह ने नरेश मीणा को किया है गिरफ्तार, साथ मौजूद हिस्ट्रीशीटर प्रदीप उर्फ गोलू को भी किया गया है गिरफ्तार

Google search engine