कांग्रेस के इस नेता को राजनीति से बाहर करना चाहते है नरेश मीणा! दिया ये बड़ा बयान

451b9f5f 7bf7 4ac9 972a ffe34a800ea6
451b9f5f 7bf7 4ac9 972a ffe34a800ea6

युवा नेता नरेश मीणा ने दिया बड़ा बयान, झुंझुनू दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए नरेश मीणा ने कहा- अंता उपचुनाव लड़ने का उनका मन ‘200 प्रतिशत’ है और उनका मुख्य मकसद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को हराना है,  इतना ही नहीं नरेश मीणा ने प्रमोद जैन भाया को लेकर कहा कि वे परिस्थितियां देखकर अंतिम फैसला लेंगे, लेकिन उनका प्राथमिक लक्ष्य प्रमोद जैन भाया को हराना और उन्हें राजनीति से दूर करना है, नरेश मीणा ने आगे कहा- प्रमोद जैन भू-माफिया और भ्रष्टाचार में लिप्त नेता हैं, जब तक ऐसे लोग राजनीति में रहेंगे, तब तक जनता के हक पर कुठाराघात होता रहेगा, भ्रष्टाचारियों को राजनीति से बाहर करना ही मेरा है मकसद

Google search engine