कांग्रेस पार्टी ने नरेश मीणा को 6 साल के लिए किया निष्कासित, आदेश में लिखी ये बड़ी बात

naresh meena
naresh meena

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस ने नरेश मीणा को लेकर लिया बड़ा फैसला, कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए नरेश मीणा को किया निष्कासित, संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल ने जारी किये आदेश, पिछले कई दिनों से नरेश मीणा पार्टी के खिलाफ दे रहे थे बयान, वही अंता उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया को टिकट मिलने के बाद नरेश मीणा ने अशोक गहलोत और गोविन्द सिंह डोटासरा को लेकर दिया था विवादित बयान, कांग्रेस पार्टी ने आदेश में लिखा- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेश मीणा, बारां को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जो हाल ही में राजस्थान विधानसभा उपचुनाव (2025) की चल रही प्रक्रिया के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए थे, बता दें 21 मार्च 2024 को प्रहलाद गुंजल के साथ कांग्रेस में हुए थे शामिल

g25e1rbwmaa57
g25e1rbwmaa57
Google search engine