विधायक आवास खाली नहीं करेंगे सांसद हनुमान बेनीवाल! आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती

hanuman beniwal
hanuman beniwal

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से जुडी बड़ी खबर, सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर स्थित विधायक आवास को खाली कराने को हाईकोर्ट में दी चुनौती, इस मामले को लेकर अगले सप्ताह हाईकोर्ट कर सकता है सुनवाई, याचिका में हनुमान बेनीवाल की ओर से कहा गया है कि आवास खाली कराने की प्रक्रिया में प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत की नहीं की जा रही है पालना, ऐसे में संपदा अधिकारी की ओर से जारी नोटिस और उसके आधार पर की जा रही कार्रवाई को किया जाए रद्द, बता दें सांसद हनुमान बेनीवाल पर जयपुर के ज्योतिनगर में विधायक फ्लैट और जालूपुरा में विधायक बंगले पर कब्जा रखने का है आरोप, सरकार ने उन्हें 1 जुलाई को आवास खाली करने का जारी किया था नोटिस, इसके बाद चार और नोटिस भेजे गए, लेकिन बेनीवाल ने अब तक आवास नहीं किया खाली, वही उनकी याचिका में कहा गया है कि संपदा अधिकारी जल्दबाजी में कार्रवाई कर रहे हैं और उनके आवेदनों को अपमानजनक टिप्पणियों के साथ खारिज किया गया, हनुमान बेनीवाल ने नोटिस और कार्रवाई को रद्द करने की मांग की है

Google search engine