राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, प्रदेश के 250 स्कूल मर्ज करने के मामले में भजनलाल सरकार पर भड़के सांसद हनुमान बेनीवाल, कहा- राजस्थान सरकार द्वारा नागौर,डीडवाना -कुचामन जिले सहित राज्य के विभिन्न जिलों में शून्य/ कम नामांकन या नजदीक स्कूल का हवाला देकर 250 से अधिक सरकारी स्कूलों का समन्वयन (मर्ज) करने का आदेश पूर्णतया है गलत, एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है दूसरी तरफ ऐसे तथ्यों के आधार पर सरकारी स्कूलों को बंद करके निर्धन बच्चों के स्कूल जाने के द्वार बंद कर रही है, ऐसी स्कूलों को बंद करने से पहले सरकार को इस बात पर मंथन करना चाहिए कि आखिरकार स्कूलों में कम नामांकन या शून्य नामांकन के लिए कौन जिम्मेदार है? पूर्व में भी बीजेपी के शासन में प्रदेश भर में स्कूलों को मर्ज करने के नाम पर बंद कर दिया गया था, सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कहना चाहता हूं कि सरकार को ऐसे निर्णय करने से पहले गांव, ढाणी के अंतिम छोर पर बैठे गरीब परिवारों की स्थिति के बारे में सोचना चाहिए, सरकारी स्कूलों का सुदृढ़ीकरण करके उनमें व्यवस्थाओं को बढ़ाने के स्थान पर उन्हें बंद कर देना किसी भी दृष्टि से नहीं है न्यायसंगत