नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, झालावाड़ स्कूल हादसे का मामला सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाया सांसद में, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने सांसद हनुमान बेनीवाल ने उठाया झालावाड़ स्कूल हादसे का मामला, इस दौरान सांसद राजकुमार रोत भी रहे मौजूद, वही इस मामले की जानकारी देते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- आज लोक सभा की वेल में साथी सांसदों के साथ पहुंचकर केंद्र सरकार का राजस्थान के झालावाड़ जिले की सरकारी स्कूल में हुई त्रासदी की तरफ ध्यान आकर्षित किया, 7 मासूम बच्चे काल कवलित हो गए, दो दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए और राजस्थान की सरकार और प्रशासनिक तंत्र इस मामले को हादसा बताकर इतिश्री करना चाहते है, लेकिन यह हादसा नहीं बल्कि सिस्टम की अनदेखी से हुई हत्या है, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- किसी भी समाज और राष्ट्र का भविष्य उसके बच्चों पर निर्भर करता है और बच्चों का भविष्य उनकी स्कूली शिक्षा पर टिका होता है, यह वह पवित्र स्थान है जहां एक बच्चा कल का जिम्मेदार नागरिक बनने की तैयारी करता है और हम स्कूल को उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला मानते है, लेकिन जब यह आधारशिला ही जर्जर और असुरक्षित हो, तो उस पर एक मजबूत भविष्य की इमारत कैसे खड़ी हो सकती है, सांसद ने आगे कहा- मैं पुनः यह कहना चाहता हूं कि झालावाड़ जिले में हुई स्कुल त्रासदी एक हादसा नहीं बल्कि सिस्टम की नाकामी के कारण हुई हत्या है, यह घटना कोई अकेली या अप्रत्याशित दुर्घटना नहीं है, बल्कि यह देशभर में सरकारी स्कूलों की प्रणालीगत उपेक्षा और जर्जर हालत का एक क्रूर प्रतीक है, यह घटना इस बात को भी उजागर करती है कि हमारे बच्चे हर दिन अपनी जान जोखिम में डालकर शिक्षा का अधिकार प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं, यह समस्या किसी एक राज्य तक सीमित नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रव्यापी संकट बन चुकी है, देश में सरकारी स्कूलों का संकट केवल कुछ इमारतों के गिरने का नहीं, बल्कि यह व्यवस्थागत उदासीनता, भ्रष्टाचार और जवाबदेही की कमी का संकट है, यह हमारे देश के भविष्य, यानी हमारे बच्चों की सुरक्षा और उनके शिक्षा के अधिकार से सीधे तौर पर जुड़ा है, इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, हमने संबंधित कलक्टर के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग रखी साथ ही एक -एक करोड़ रूपये दिवंगत बच्चों के परिजनों को और 50 – 50 लाख रूपये घायलों को देने की मांग रखी, स्वयं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला व राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी हाड़ौती आंचल से आते है ऐसे में केवल बयानों से इस मामले की इतिश्री कर लेना उचित नहीं है, इस मुद्दे को जब हमने वेल में जाकर उठाया तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृह मंत्री अमित शाह भी थे मौजूद



























