प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबरम नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का युवाओं की मांगों को लेकर जयपुर में धरना जारी, RPSC के पुनर्गठन व S.I. भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर बेनीवाल युवाओं के साथ दे रहे है धरना, वही आज सांसद हनुमान बेनीवाल ने धरना स्थल पर यज्ञ, प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के हितों के संरक्षण की कड़ी में SI भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर चल रहे धरना स्थल पर सरकार की सद्बुद्धि के लिए सांसद बेनीवाल ने किया यज्ञ, RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल सहित युवाओं ने किया हवन, वही बेनीवाल ने कहा- सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया जा रहा हवन, देखें वीडियो



























