नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, शहीद स्मारक पर पिछले कई महीनों से जारी RLP पार्टी के धरने में आज हुआ हंगामा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान बेनीवाल का पोस्टर हटाने पर हुआ विवाद, इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और RLP के कार्यकर्ताओं के बीच हुई जोरदार बहस, वही RLP के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं को दिया करारा जवाब, वही इस मामले को लेकर अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया, सांसद बेनीवाल ने कहा- जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर S.I. भर्ती को रद्द करवाने तथा RPSC के पुनर्गठन की मांग को लेकर धरना चल रहा है, तीन माह से अधिक समय इस धरने को हो गया परंतु राजस्थान की भाजपा सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को भूला दिया, लेकिन राजस्थान के प्रमुख विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस पार्टी ने भी अपना नैतिक दायित्व खो दिया है, आज पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कुछ कांग्रेसी नेताओं के इशारे पर ही कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के ही कुछ मोर्चो के नेताओं ने शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में जिस तरह अराजकता फैलाने का प्रयास किया वो निंदनीय है, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- चूंकि कांग्रेस सरकार के शासन काल में ही S.I.भर्ती 2021 हुई थी और जांच एजेंसी ने पूर्ववती सरकार के मुखिया के नजदीकी लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा इस धरने में अशोभनीय कृत्य करना यह इंगित करता है कि कांग्रेस पार्टी पेपर लीक,नकल गिरोह पनपाने जैसे अपने उन गुनाहों को छिपाना चाहती जो सत्ता में रहते हुए उन्होंने प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ किए
यह भी पढ़े: पेपर चोरी V/s वोट चोरी ! होर्डिंग हटाने को लेकर RLP और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर हुई बहस



























