सांसद हनुमान बेनीवाल ने अंता उपचुनाव के नतीजों पर दिया बड़ा बयान, देखें पूरी खबर

hanuman beniwal on anta byelection results
hanuman beniwal on anta byelection results

राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद और RLP पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने अंता उपचुनाव के नतीजों पर दिया बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- 2024 में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप -चुनाव में कांग्रेस पार्टी की 6 सीटों पर हार हुई जिसमें से खींवसर सहित 4 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त हुई और आज अंता विधानसभा क्षेत्र के उप- चुनाव के परिणाम में तीसरे मोर्चे के उम्मीदवार नरेश मीणा ने लगभग 55 हजार मत लेकर यह स्पष्ट कर दिया कि जब हाड़ौती आंचल में भी तीसरे मोर्चे ने स्थापित दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को कड़ी चुनौती दी है तो आने वाले समय में राजस्थान की जनता तीसरे मोर्चे को बड़ा आशीर्वाद देगी क्योंकि तीसरा मोर्चा मजबूती से उभर रहा है, साथ ही तीसरे मोर्चे के प्रत्याशी मात्र 100 वोटों के लगभग ही भाजपा से पीछे रहे है, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- इस उप – चुनाव के परिणाम ने जहां सत्ता धारी दल को आईना दिखाया वहीं यह भी साबित कर दिया कि भाजपा का एक धड़ा इस उप -चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के साथ खड़ा था तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी ने भी धनबल से यह चुनाव जीता है, इस उप -चुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार की बड़ी रकम पकड़े जाने और निर्वाचन से जुड़े अफसरों के संज्ञान में यह जानकारी आने के बावजूद सत्ता धारी दल चुप रहा, इससे यह भी स्पष्ट होता है कि सत्ता में बैठे कई लोग कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के साथ खड़े थे, राजस्थान में तीसरे मोर्चे के दल दलित,शोषित और पिछड़े वर्ग सहित सभी वर्गों को साथ लेकर मजबूती से आने वाले सभी चुनाव लड़ेंगे

Google search engine