राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर से सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल से की मांग, सांसद हनुमान बेनीवाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगो का हल निकालने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा से की अपील, आज आंगनबाड़ी में कार्यरत कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से नागौर स्थित आवास पर की मुलाकात, इस दौरान उन्होंने मानदेय बढ़ाने, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर के पदों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ही भरने तथा नियमित करने सहित अन्य मांगों के संबंध में सांसद बेनीवाल को दिया ज्ञापन, वही इसके बाद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल से की अपील, कहा- इन्हें मिलने वाला मानदेय न्यूनतम मानदेय से भी कम है, ऐसे मे इनके न्यूनतम मानदेय को बढ़ाते हुए सभी मांगो का सकारात्मक समाधान निकाला जाए, इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने यह भी कहा- मैने पूर्व में लोकसभा में आंगनबाड़ी से जुड़े विषय पर हुई चर्चा में इनकी मांगो को उठाया था, वहीं बेनीवाल ने लोकसभा के आगामी बजट सत्र में भी इनकी मांगो को प्रमुखता से रखने का दिलाया भरोसा, बता दें आज सांसद बेनीवाल ने अपने आवास पर विभिन्न जिलों से आए लोगों से मुलाकात करके उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण करवाने का दिलाया भरोसा