‘मोदी सरकार ने राहुल गांधी की बात मानी’ -नई GST दरों को लेकर बोले अशोक गहलोत

ashok gehlot big statement
ashok gehlot big statement

नई GST दरों को लेकर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने दिया बयान, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने GST को लेकर जो बात 2016 में कही थी, अंततः 9 साल तक जनता को महंगाई का झटका देने के बाद 2025 में मोदी सरकार ने वो बात मान ली। इतना विलंब क्यों किया गया? अब इसे लेकर मोदी जी वाहवाही लूटना चाहते हैं लेकिन राहुल गांधी के सुझाव को पहले ही मानकर इस फैसले को पहले ही ले लेते तो आमजन और अर्थव्यवस्था का इतना नुकसान न होता

Google search engine