भजनलाल सरकार में कई मंत्रियों की होगी छुट्टी! राधामोहन दास अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान

radhamohan das agarwal big statement
rdh5r

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल मंत्रिमंडल के विस्तार व फेरबदल की चर्चाओं के बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने दिया बड़ा बयान, प्रभारी के बयान के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही भजनलाल मंत्रिमंडल में देखने को मिलेगा बड़ा बदलाव, मीडिया से बात करते हुए प्रभारी राधा मोहन ने कहा- पुराने और सूखे पेड़ गिरेंगे, नए पत्ते उभरेंगे, नई टीम बनेगी, नए कार्यकर्ता आएंगे, पुराने और नए लोगों का होगा संगम, वर्तमान में सभी लोग अनुभवी है, मंत्रिमंडल की भी एक सीमा है, वही अब माना जा रहा है कि इस महीने ही हो सकता है भजनलाल मंत्रिमंडल का विस्तार, कई मंत्रियों की छुट्टी होना है तय

Google search engine

Leave a Reply