deb8a4b1 d6ac 424c b676 8b2bc2631907
deb8a4b1 d6ac 424c b676 8b2bc2631907

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल एक पुलिस वाहन के साथ हुआ बड़ा हादसा, काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ी पलटी, इस हादसे में चार पुलिसकर्मी हुए घायल, हादसा पाली जिले के रोहट और पणिहारी चौराहे के पास हुआ, मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब पुलिस वाहन के चालक ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारने से बचने की कोशिश की, जिससे वाहन नियंत्रण खो बैठा और पलट गया, आज वसुंधरा राजे कैबिनेट मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए जिले के बाली गांव में थीं

Leave a Reply