किरोड़ी मीणा को कारण बताओ नोटिस देने पर और उनके समर्थकों को लेकर मदन राठौड़ का बड़ा बयान

madan rathore on kirodi lal meena
madan rathore on kirodi lal meena

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा और उनके समर्थकों को लेकर दिया बड़ा बयान, किरोड़ी मीणा को कारण बताओ नोटिस को लेकर मदन राठौड़ ने कहा- यह मीडिया ट्रायल के लिए नहीं है,यह हमारे परिवार का मामला है, आप जानते हैं कि परिवार के सदस्य को समय-समय पर समझाना भी पड़ता है, मंत्री किरोड़ीलाल को नोटिस देना पार्टी का है अंदरूनी मामला, संगठन को कहीं कुछ लगता है तो पार्टी लेती है उचित निर्णय, व्यवस्था बनाए रखना है बहुत जरूरी, बता दें किरोड़ी मीणा को कारण बताओ नोटिस मिलने के बाद उनके समर्थक है काफी गुस्से में, उनके समर्थक कर रहे है कई तरह की प्रतिक्रिया, वही उनके समर्थकों की प्रतिक्रिया के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा- उनके समर्थकों को भी उग्र होने की नहीं है जरूरत, हम सब एक हैं, सभी साथ बैठते हैं, चर्चा करते हैं, यह हमारे परिवार का है मामला

Google search engine