राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने नरेश मीणा और राजेंद्र गुढ़ा को लेकर दिया बड़ा बयान, दैनिक भास्कर से बात करते हुए जब डोटासरा से सवाल पूछा गया कि उपचुनाव में कांग्रेस एक पर सिमट गई, क्या कारण रहे, कौन जिम्मेदार है? इस पर डोटासरा ने कहा- झुंझुनूं में राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने माइनोरिटी वोटर्स को लामबंद करके अलग नरेटिव बनाने की चेष्टा की, उनके वोट काटे, वही देवली-उनियारा में नरेश मीणा की वजह से हुआ नुकसान, उन्हें बीजेपी की तरफ से की गई फंडिंग, वोटिंग के दिन 11:00 बजे थप्पड़ कांड हो गया, उसके बाद तो वहां दूसरे तरीके की हुई राजनीति, लेकिन इन नतीजों से निराशा जैसी कोई बात नहीं है, हम इस पर करेंगे मंथन और मनन, संगठन में कोई बदलाव करना होगा तो करेंगे, वही जब डोटासरा से सवाल पूछा कि नरेश मीणा कांग्रेस में थे, टिकट मांग रहे थे, आप उन्हें लेकर डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाए? इस पर डोटासरा ने कहा- देवली-उनियारा से टिकट का फैसला होने के बाद नरेश मीणा मेरे यहां आए थे, सारे वरिष्ठ नेताओं को उन्होंने फोन किया कहा कि मैं संतुष्ट हूं, मुझसे कहा था कि छबड़ा से लेना है टिकट, वहीं चार साल करूंगा मेहनत, मेरे पास एक घंटे बैठकर गया था, फिर हो गया बागी, लेकिन सरकार ने जिस तरह का प्रलोभन दिया, जिस तरह से मैनेज किया, कैसे उनको फंडिंग की वो सब चीज धीरे-धीरे सामने आ जाएंगी, डोटासरा ने आगे कहा- सरकार ने वहां पर अच्छी खासी फंडिंग की, एक नरेटिव बनाने की चेष्टा की