‘दूल्हा तय हो जाए और…’- मंत्रिमंडल विस्तार और सीएम बदलने के मुद्दे पर सतीश पूनिया का बड़ा बयान

satish poonia big statement
satish poonia big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर,भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया ने मंत्रिमंडल फेरबदल और सीएम बदलने के मुद्दे पर दिया बड़ा बयान, एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बोले सतीश पूनिया, मंत्रिमंडल की चर्चा से जुड़े सवाल पर पूनिया ने कहा- इस युग में मीडिया व सोशल मीडिया की राजनीतिक गॉसिप खबरों का ले लेती है रूप, बीजेपी में आधिकारिक घोषणा नहीं होने ते ये काल्पनिक सवाल है,मुझे लगता है, अभी इंतजार करना चाहिए, वही सीएम बदलने के मुद्दे पर बीजेपी नेता ने कहा- मुझे नहीं लगता है कि दूल्हा तय हो जाए और बदल जाए, इतना जल्दी नहीं, यह काल्पनिक सवाल है, चर्चाओं को कोई रोक नहीं सकता, इसकी चौपाल चौराहों पर चर्चा होती है, लेकिन बीजेपी का चरित्र है कि वह व्यक्तियों का अवसर देती है, वे अपना काम करें, इसका आकलन तो सरकार के पांच साल पूरे होने के बाद ही होगा, बता दें पिछले कई समय से चर्चा है कि जल्द भजनलाल सरकार में हो सकता है बड़ा फेरबदल, वही सरकार को भी 15 दिसंबर को हो रहे है दो साल पुरे, माना जा रहा है कि बीजेपी के नए राष्टीय अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान में होगा मंत्रिमंडल फेरबदल

Google search engine