भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब, आज जवाब देने की थी अंतिम तारीख, किरोड़ी मीणा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के अध्यक्ष को भेजा जवाब, वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किरोड़ी मीणा ने जवाब दिया है चौंकाने वाला, किरोड़ी लाल मीणा ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा- मेरा फोन टैप हो रहा है, इसका इनपुट मिला था मुझे, मैंने मीडिया में किसी से भी नहीं कही यह बात, मैंने सामाजिक कार्यक्रम में रखी थी अपनी बात, जिसे किसी ने कर दिया था वायरल, मैने हमेशा पार्टी के लिए किया है काम, मैं पार्टी का हूं अनुशासित सिपाही, बता दें पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने कही थी अपना फोन टैप होने की बात, वही इसके बाद विपक्ष ने भी विधानसभा में उठाया था मुद्दा, 7 फरवरी को सदन में पूरे दिन और सीएम भजनलाल के भाषण के दौरान लगातार नारेबाजी करता रहा विपक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद मदन राठौड़ ने दिया था कारण बताओ नोटिस, वही ऐसे में अब सभी के मन में उठ रहा है एक ही सवाल, क्या किरोड़ी मीणा पर होगी कड़ी कार्रवाई?