kirodi lal meena on bhajanlal sharma
kirodi lal meena on bhajanlal sharma

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, एसआई भर्ती 2021 को लेकर कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने दिया बड़ा बयान, मीडिया से बात करते हुए कहा- जिस एसओजी को भर्ती की जांच दी गई, उस एसओजी ने पेपर रद्द करने का कह दिया, पुलिस मुख्यालय, एडवोकेट जनरल और कैबिनेट सब कमेटी ने भर्ती रद्द करने की सिफारिश कर दी है, अब यह तो मुख्यमंत्री के हाथ में है कि वह कब इसको रद्द करेंगे, वही SI भर्ती को रद्द नहीं करने के सवाल पर किरोड़ी मीणा ने कहा- इसका कारण तो मुख्यमंत्री ही बता सकते हैं, मुझे कारण पता होता तो मैं बता देता, बता दें शनिवार को भजनलाल कैबिनेट की बैठक से पहले यह कयास लग रहे थे कि एसआई भर्ती परीक्षा हो सकती है रद्द

Leave a Reply