मदन दिलावर से मुलाकात के बाद किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस ने…

kirodi lal meena big statement
kirodi lal meena big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोडी लाल मीणा कोटा दौरे पर, किरोड़ी लाल मीणा ने मंत्री मदन दिलावर के भतीजे भंवरलाल के निधन पर संवेदना प्रकट करने आज पहुंचे थे कोटा, वही मदन दिलावर से मुलाकात के बाद दिलावर के ही आवास पर पत्रकारों से किरोड़ी मीणा की बात, किरोड़ी मीणा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस ने प्रदेश के बेरोजगारों का भविष्य बर्बाद कर दिया, कांग्रेस राज में कुल 18 भर्ती परीक्षाएं हुई जिनमें से 17 परीक्षाओं में किया गया फर्जीवाड़ा, पेपर लीक हुए भाजपा सरकार ने आते ही मामले में जांच की है और भारत के इतिहास में पहली बार 50 थानेदार जेल के अंदर है और बाकी भागे भागे फिर रहे हैं, मामला जांच में है, कोई नहीं बचेगा, वही मंत्री किरोडी लाल मीणा ने किसानों को फसल मुआवजे के सवाल के जवाब में कहा- बूंदी के कुछ किसान मुझे मिले थे, कोटा में भी किसानों ने उन्होंने शिकायत की है कि कंपनी ने मुआवजा नहीं दिया, कंपनी को 109 करोड रुपए का मुआवजे का भुगतान करना था किंतु उन्होंने केवल किसानों को 9 करोड रुपए का भुगतान किया है, शेष 100 करोड रुपए का नहीं किया भुगतान, मामला हमारे संज्ञान में है और हम इसकी जांच करवा रहे हैं, किसानों को दिलवाया जाएगा पूरा मुआवजा, वही अपने इस्तीफे को लेकर किरोड़ी मीणा ने कहा- दिल्ली में आलाकमान के बोल दिया की काम करो, तो मैं ५,6 दिनों से सक्रिय हो गया, सरकार से मेरी कोई नाराजगी नहीं थी, लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था मैंने कि सीट हार गए तो मैं मंत्री पद से दे दूंगा इस्तीफा, इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया था, अब आलाकमान का आदेश मिला है कि काम करों, जो 9 महीने का मुकसान रहा है उसकी भरपाई जल्द से जल्द करी जाएगी

 

Google search engine