888b183b 0b41 485d ae76 b33ce5860b5c
888b183b 0b41 485d ae76 b33ce5860b5c

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एसआई भर्ती के सवाल पर हुए ख़ामोश, पत्रकारों ने जैसे ही किरोड़ी मीणा से पूछा कि क्या आपको लगता है कि एसआई भर्ती परीक्षा होगी रद्द? इसके बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मुंह पर रख ली अंगुली, वही इसके साथ ही जमानत पर चल रहे ट्रेनी एसआई को निलंबित करने के मामले में किरोड़ी मीणा से पूछा गया कि आपके विरोध के बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है क्या? इस पर बाबा ने कहा- हम एकराय है, कोई विरोध नहीं है, आपस में मिलकर होगा निर्णय होगा, मैं शुरू से ही एसआई भर्ती रद्द करने की करता रहा हूं मांग, यह मामला चल रहा है सरकार के स्तर पर, इसमें सरकार क्या करेगी, मुझे इसकी नहीं है जानकारी, वही अमित शाह से मुलाकात पर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- उनसे विशेष चर्चा हुई है, विशेष चर्चा के बारे में मीडिया को नहीं बताया जा सकता

Leave a Reply