राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, एसआई भर्ती 2021 पेपर लीक से जुड़ा मामला, राजस्थान हाई कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती -2021 को किया रद्द, वही इस मुद्दे को लेकर आज प्रदेश के दो दिग्गज नेता भिड़े आपस में, एक मीडिया चैनल बात करते हुए दोनों नेता को आया भयंकर गुस्सा…
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सड़कों पर राजस्थान में हम थे, किरोड़ी मीणा जी कि उम्र हो गई है, वही इस पर मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा- राजस्थान में यही क्रांति करेंगे, कोई है ही नहीं, मेरी उम्र कितनी भी हो गई हो, लेकिन मेरे जितना परिश्रम करना सिखों, फर्जीवाड़ा मत करो, इस पर बेनीवाल ने कहा- मेरे से ज्यादा आपको कौन जाता है, आप मुझे छोड़ कर चले गए, आपने तो आदिवासी पार्टी बना कर हमे ही धोका दे दिया, इसके साथ ही बेनिवाल को किरोड़ी मीणा ने बता दिया चोर, वही बेनिवाल ने यह तक बोल दिया कि औक़ात में रहो, वही किरोड़ी मीणा ने यह तक बोल दिया कि तू दौसा मैं आया था तब पुलिस ने लाठी मारी तो स्टेशन मास्टर कि कुर्सी के नीचे घुस गया था…
देखें वीडियो…
https://x.com/PoliTalksNEWS/status/1961009581808812040



























