प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, भरतपुर के डीग जिले में सोमवार को स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा का दिनदहाड़े हुआ अपहरण, पहाड़ी थाना इलाके में शाम करीब 4:30 बजे बदमाश 10वीं क्लास की छात्रा को जबरन ले गए बोलेरो में डालकर ले गए, इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है, वही इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री जी.. कब तक सहेगा राजस्थान? सिर्फ नारे देने और झूठे दावे करने से बेटियों को सुरक्षा नहीं मिल सकती है, ये शर्मनाक तस्वीरें आपके गृह जिले भरतपुर में डीग की हैं, जहां पुलिस थाने के बाहर से 10वीं की छात्रा का अपहरण हुआ है, बालोतरा के बाद डीग में बेटी का सरेआम अपहरण एवं आए दिन दरिंदगी की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का राज ख़त्म हो चुका है, और आपके सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं