प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, प्रदेश में तेजी से एक ऑडियो हो रहा है वायरल, चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींसवार के ओएसडी केशरी सिंह और बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र तिवारी का एक ऑडियो तेजी से हो रहा वायरल, वायरल ऑडियो में भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र तिवाड़ी और चिकित्सा मंत्री के ओएसडी डॉक्टर केशरी सिंह है, चिकित्सा विभाग में तबादलों को लेकर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर अपनों के बीच ही घिर गए, मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला चिकित्सा विभाग में हुए ट्रांसफर से जुड़ा है, बातचीत में भाजपा कार्यकर्ता और मंत्री के ओएसडी के बीच चल रही है जोरदार गाली गलौज, बीजेपी कार्यकर्ता ऑडियो में मदन राठौड़ की सिफारिश की अनदेखी का भी लगा रहा है आरोप, बता दें भजनलाल सरकार ने पिछले दिनों तबादलों में दी थी छूट, लेकिन कुछ विभागों में बैक डेट में भी हुए जमकर तबादले, इसे लेकर चिकित्सा विभाग में हुए तबादलों को लेकर एक बार फिर खड़े हो रहे हैं सवाल, बीजेपी कार्यकर्ता ऑडियो में कह रहा है कि चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से बड़े नहीं है, भाजपा कार्यकर्ता को जूते की नोक पर आता है काम करवाना, चिकित्सा मंत्री खुद को राजा समझते हैं तो रहे अपने घर पर, इतना ही नहीं ऑडियो में बीजेपी कार्यकर्ता यह भी बोल रहा है कि मंत्री को बीजेपी ऑफिस में नरेश मीणा बन जाऊंगा, नरेश मीणा जैसे थप्पड़ देंगे गाल पर, बाउंसर गुंडे लेकर आओगे मरोगे क्या मुझे? 22 साल से हूँ में बीजेपी में, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मंत्री से, इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ता ने OSD को बताया मंत्री का दलाल, कार्यकर्ता एक हो जाएगा तो डंडे से मरेंगे तुम्हे, वही इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र तिवाड़ी से बात की गई तो उन्होंने कहा- प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ द्वारा कुछ तबादले की डिजायर की गई थी, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं के नहीं हो रहे काम, उस वायरल ऑडियो में मैंने अपना आपा खो दिया इसके लिए मुझे है खेद, वही ओएसडी ने दी इस पुरे मामले में दी है सफाई, कहा- इस पूरे मामले की जानकारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींसवार को दे दी गई , हालाँकि पॉलिटॉक्स न्यूज़ नहीं करता इस वायरल ऑडियो की पुष्टि