बेनीवाल के इस बयान पर ज्योति मिर्धा ने किया पलटवार, दिया ये बड़ा बयान

jyoti mirdha on hanuman beniwal
jyoti mirdha on hanuman beniwal

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर दिया बड़ा बयान, सांसद बेनीवाल ने दो दिन पहले जयपुर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिया है बयान, बेनीवाल ने कहा था कि मैं प्रधानमंत्री मोदी से पूछना चाहता हूँ कि यह ऑपरेशन करना ही था तो एक महीने पहले ही कर देते, तब कश्मीर में लोगों को जान थोड़ी देनी पड़ती, अगर आपको करना ही था तो उरी, सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक कि है उससे पहले कर देते आप, तो आप क्या इंतजार करते हो क्या कि 30 हमारे जवाब शहीद होंगे तो 40 उधर से हम मारेंगे, कोई बात तो नहीं हो रखी आपस में आप लोगों कि, इस बात का भी देश कि जनता मांग रही है जवाब, देश का नौजवान जवाब मांग रहा है, वही सांसद बेनीवाल के इस बयान पर बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने कहाएक चुनाव क्या हार गए- ‘धरती वीरां री, धरती शूरां री’ भी इन्हें बकवास लगने लगी! अब ऑपरेशन सिंदूर पर, जब पूरा विश्व भारत की ताकत और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को सलाम कर रहा है, जब विपक्ष तक दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सेना की वीरता को नमन कर रहा है, तब भी विरोध करने की ज़िम्मेदारी ली है बस चीन, तुर्की और RLP सुप्रीमो ने! भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव- ‘राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय व स्वंय अंतिम के भाव से कार्यरत है वही दूसरी और ये कहें — “मैं प्रथम, मैं द्वितीय और मैं ही अंतिम! ”वाह नेताजी, चलो अब जनता को यही बता दो निज स्वार्थ में राष्ट्रहित का बहाना लेकर धरना कब उठाओगे?

https://x.com/jyotimirdha/status/1920473768863883672

Google search engine