जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर, जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात लगी आग, हादसे में 8 मरीजों की हुई मौत,इनमें 3 महिलाएं हैं शामिल, इस अग्निकांड की जांच के लिए शासन स्तर पर 6 सदस्यीय कमेटी का किया गया गठन, इस दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मदन राठौड़, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविन्द सिंह डोटासरा समेत देश और प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने जताया दुःख, सीएम भजनलाल ने कहा- जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों से जानकारी ली और त्वरित राहत कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, मरीजों की सुरक्षा, इलाज और प्रभावित लोगों की देखभाल के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें, राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है


































