प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान विधानसभा में एक्स्ट्रा सीसीटीवी कैमरों के मुद्दे ने प्रदेश का गरमाया सियासी पारा, विपक्षी दल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ये कैमरे न केवल कांग्रेस विधायकों, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गुट की जासूसी के लिए लगाए गए, इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए की है जांच की मांग, कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने दावा करते हुए कहा- विधानसभा में लगाए गए नए कैमरे सत्ता पक्ष की ओर से कांग्रेस और वसुंधरा राजे गुट के विधायकों की निगरानी के लिए हैं, हाल ही में जब वसुंधरा राजे आई थीं सदन में, तो यह तक देखा गया कि कौन-कौन विधायक मिलने गया उनसे, हिडन कैमरों से हो रही है जासूसी, जूली ने विधानसभा की संयुक्त समिति गठित कर इसकी जांच की मांग की, तो वही दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और बीजेपी विधायक जोगाराम पटेल ने इन आरोपों को बताया है निराधार



























