rising rajasthan
rising rajasthan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जयपुर में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट का किया उद्घाटन, इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत पार्टी के कई नेता रहे मौजूद, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में देश विदेश के कई बड़े-बड़े उद्योगपति हुए है शामिल, वही अपने भाषण में PM मोदी ने सीएम भजनलाल सरकार की जमकर की तारीफ, PM मोदी ने कहा- राजस्थान समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है, चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान, नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान, राजस्थान के लोगों ने यहां भारी बहुमत से बीजेपी के रिस्पांस और रिफार्मिंग सरकार बनाई है, बहुत कम समय में यहां भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने करके दिखाया है शानदार काम, कुछ ही दिन में राज्य सरकार अपने 1 साल भी पूरी करने जा रही है, PM मोदी ने आगे कहा- सीएम भजनलाल जिस कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ में जुटे हैं, गरीब कल्याण हो, किसान कल्याण हो, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो, सड़क बिजली पानी के काम हो, राजस्थान में हर प्रकार के विकास उससे जुड़े हुए सभी कार्य तेजी से हो रहे हैं, क्राइम और भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने में जो तत्परता भजनलाल सरकार दिखा रही है, उसे नागरिक और देश के लोगों में नया उत्साह आया है

Leave a Reply